Jul 26, 2024

अपहृत अर्जुन को दिया गया नशे का इंजेक्शन, बातचीत का सुनिए दूसरा ऑडियो

 करनैलगंज/ गोण्डा - करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बसेहिया (धौराहरा) निवासी फूल की खेती करने वाले अर्जुन के गायब होने के बाद मांगी गई फिरौती का एक और आडियो सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, पुलिस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वायरल आडियो में क्या सच्चाई है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा। बताया जा रहा है कि इस आडियो में अपराधियों के चंगुल में फंसे अर्जुन अर्धबेहोशी या नशे जैसी  आवाज सुनने को मिल रही है। इस बार गांव के पूर्व प्रधान रामकुमार के मोबाइल पर कॉल आई है जिसमें अर्जुन बोल रहा है कि उसे नशे का इंजेक्शन दिया गया है। उधर किडनैपर द्वारा गांव के अन्य लोगों के नंबरों पर कॉल करके  मांगी गई फिरौती से हड़कंप मचा हुआ है। मामले में कितनी सच्चाई है यह पुलिस के जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस इस अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए सक्रिय हो गई है ।



No comments: