आपने अक्सर एक लाइन सुनी होगी मुस्कुराइये आप लखनऊ में है आज सुबह से लखनऊ में एक ऐसी खबर निकली कि जिसने भी सुना तो बरबस मुस्कुरा उठा शायद मुस्कुराहट सरकार पर तंज थी कि महज हजारो में बिजली बिल बकाया होने पर बिजली विभाग कनेक्शन काट देता है वहीं प्रदेश में आला अधिकारियों पर कई-कई लाख रूपये बकाया है
लखनऊ में दारुलशफा यहां विधायकों के लिए कई बहुमंजिला सरकारी भवन बने हैं जिनमें विधायकों को सरकारी आवास आवांटित हैं। इन पर भवनों पर तकरीबन 38 लाख 71 हजार 658 रुपए का बिजली बिल बकाया है। राजधानी मे ही दूसरे इलाके तिलक मार्ग पर डीजीपी का सरकारी आवास। यहां बिजली का बकाया बिल 7 लाख 84 हजार 280 रुपए है। शाहनजफ रोड पर बने एसएसपी आवास का 1 लाख 43 हजार 976 का बिजली बिल बकाया है। हालाकि यह देनदारी कई माह से बाकी है जिसका भुगतान उत्तर प्रदेश सरकार को सरकारी मद से करना है ।
No comments:
Post a Comment