Jul 28, 2024

राजाटोला हत्याकांड को लेकर ग्रामीण लामबंद, हत्त्यारोपियों पर गैगेस्टर लगाने की मांग

 


परसपुर/गोण्डा विगत दिनों परसपुर राजाटोला में हुए ओमप्रकाश हत्या कांड को लेकर एक बार फिर ग्रामीण एकत्र हुए और हत्यारोपियों पर कठोर करवाई करने की मांग करने लगे। रविवार को ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर एसपी गोण्डा को भेजकर अपनी विभिन्न मांगें रखी। जिसमें कहा गया है कि मुख्यआरोपी व उनके तीनो बेटो को गांव में रहना,किसी से किसी भी प्रकार का सम्बन्ध ठीक नही होगा, मुख्यआरोपी सहित उनके लड़के के ऊपर गैंगस्टर सहित अन्य मुकदमा चलाये जाने की मांग की गई है, आरोपियों का घर अवैध बना है उसको गिराया जाये

,मुख्यआरोपी पर जो पास्को एक्ट का मुकदमा था उसे पुनः चलाया जाये तथा पंचायत ने एक स्वर में सामाजिक  बहिष्कार किया। इतना ही नहीं 15 दिन के अंदर मांगें न पूरी होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई है।

No comments: