Jul 20, 2024

दलित बालिका के साथ गैंगरेप,समुदाय विशेष ने दिया वारदात को अंजाम


गोण्डा - ज़िले के खोड़ारे थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दलित बालिका के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है, जहां समुदाय विशेष के दो लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज़ कराई गई शिकायत में कहा गया है कि शुक्रवार को सांय 9 बजे गांव के पश्चिम तरफ मेरी पत्नी व पुत्री शौच के लिए गई थी तभी मौका देखकर पीछे से तौफीक व शादाब पुत्री का मुंह दबाकर पकड़कर लिया और गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ बारी-2 से  हैवानियत की। वहीं मेरी पत्नी अपनी पुत्री को जब पीछे नहीं देखा तो उसे पुकारते हुए खोजने लगी तो गन्ने के खेत की तरफ से मेरी पुत्री की दबी हुई आवाज आई, जब मेरी पत्नी गन्ने की खेत में गई तो देखा कि मेरी पुत्री के साथ दोनो लोग गलत काम कर रहे हैं।  विरोध करने पर मेरी पत्नी को दोनो लोगों नें मारा पीटा और गाली गलौज दिये। पत्नी के चिल्लाने पर गांव वालों को आता देख दोनो मौके से भाग गए। डायल 112 की मदद से बालिका को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे गोंडा रेफर कर दिया गया। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है।

No comments: