बाजार जा रही युवतियों पर हमले के छह आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों के पास से चाकू, बोगदा व डण्डा बरामद
बहराइच। बाइक से बाजार जा रही युवतियों के साथ मारपीट और जानलेवा हमले के बाद मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने हमले के पाँच आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। मामला मीडिया में आने के बाद सभी पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था। गौरतलब हो कि कोतवाली नानपारा क्षेत्र की तीन युवतियां बाइक से सावन माह का कपड़ा खरीदने के लिए सोमवार शाम बाजार जा रही थी। तभी बोधवा चौराहे पर मांस काट रहे चिकवा ने गलत इशारा किया था। जिसका युवतियों ने विरोध किया था तो मांस काट रहे लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। जिसमें सभी घायल हो गईं। एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया था। सोमवार को पुलिस ने हमले के पांच आरोपियों सलमान कुरैशी पुत्र कलीम कुरैशी, असलम कुरैशी पुत्र कलीम कुरैशी, इब्राहिम पुत्र हलीम, हलीम कुरैशी पुत्र रज्जब अली, गुलफान पुत्र चंगुल उर्फ नईम व. रहीश पुत्र हनीफ उर्फ बरसाती निवासी ग्राम बोधवा थाना कोतवाली नानपारा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से हत्या के प्रयास में प्रयुक्त चाकू दो अदद, बोगदा एक अदद व तीन अदद डण्डा बरामद किया गया। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक अशोक कुमार, उप निरीक्षक संदीप द्विवेदी, हे.का.अबरार खां, हे.का.रामप्रताप सिंह, हे.का.इन्द्रासन यादव, का.पंकज कुमार, का. अवधेश गौड शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment