Breaking





Jul 4, 2024

बहराइच के पत्रकारों का जत्था बाबा अमरनाथ की यात्रा पर

 बहराइच के पत्रकारों का जत्था  बाबा अमरनाथ की यात्रा पर


(जन जन के कल्याण और बहराइच की समृद्धि के लिये निकला दल) 

बहराइच- हिमालय की तलहटी और नेपाल बॉर्डर से सटा बहराइच जिला अपने हरियाली के लिये विश्व विख्यात है।जहाँ की आबोहवा हमेशा वीर योद्धाओं के गाथाओं से महकती रहती है। बहराइच जिला आकांक्षात्मक जिला होने के बावजूद भी अपने विभिन्न सरकारी मानदंडों में अक्सर प्रथम स्थान पर प्रदर्शित हुआ करता है।बहराइच जनपद के जन कल्याण और जन जन की समृद्धि की  भावनाओं के दृष्टिगत जिले के पत्रकारों का एक जत्था जम्मू कश्मीर बालटाल के रास्ते बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन पूजन के लिये समर स्पेशल बाबा अमरनाथ ट्रेन से निकला। पत्रकार श्रद्धालुओं का ये जत्था 2 जुलाई को बहराइच मुख्यालय से चल दिया है दर्शन के लिये पंजीकरण दिवस 5 जुलाई को बाबा के दर्शन हेतू पहाड़ पर  चढ़ाई शुरू करेगा,पत्रकारों का ये जत्था पत्रकारिता के माध्यम से जन सहयोग की भावना प्रबल करते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन अनवरत करता रहता है।बाबा के दर्शन पर निकला पत्रकारों का जत्था इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य भी हैं जो निरंतर रेडक्रॉस के दायित्व को भी सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर आगे रखते है। बाबा अमरनाथ के श्रद्धालु जत्थे में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन व प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुँवर दिवाकर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय शर्मा, मान्यता प्राप्त पत्रकार हनुमान गुप्ता, जी न्यूज के सीनियर जर्नलिस्ट राजीव शर्मा, राहुल सिंह,बृजेश पुष्कर, प्रदीप कुमार, रोहित गुप्ता, डॉ ओमकार पुष्कर सहित अनन्य बाबा के अन्य भक्त साथ चल पड़े हैं,

No comments: