लखनऊ - बलिया में अवैध वसूली मामले में आई खबरों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है, मामले में डीजीपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक और एएसपी बलिया को हटाकर उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है।
वहीं संबंधित पुलिस उपाधीक्षक निलंबित एसएचओ और चौकी इंचार्ज सहित एक दर्जन पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है। वहीं SHO और चौकी प्रभारी की संपत्ति की खुली विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए हैं। आरोप है कि बक्सर से आने वाले ट्रको से वसूली की जाती थी जिसमें एक रात्रि में करीब 5 लाख रुपए वसूले जाते थे। मामले का खुलासा ए डी जी वाराणसी, डी आई जी आजमगढ़ द्वारा की गई छापेमारी के दौरान हुआ, छापेमारी में कांस्टेबल सहित 16 लोग अरेस्ट कर लिए गए हैं। कुछ फरार लोगो को पुलिस तलाश रही है। पकड़े गए लोगो के पास से नकदी,कई बाइक तथा 25 मोबाइल बरामद किया गया है।
No comments:
Post a Comment