Jul 6, 2024

करनैलगंज: क्षेत्र पंचायत की बैठक शुरू, डाक बंगले में दो राजनीतिक हस्तियों का जमावड़ा

 




करनैलगंज/गोण्डा - लम्बे अरसे से बहु प्रतीक्षित क्षेत्र पंचायत की बैठक के बहाने दो राजनीतिक घरानों के सुर मिलते दिखे,जो लोगों में व्यापक चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि करनैलगंज क्षेत्र पंचायत की बैठक लम्बे अरसे बाद आज आहुत की गई है  जिसमें क्षेत्र के विकास सहित कई अहम विन्दुओ पर चर्चा प्रस्तावित है।
आज की इस बैठक को लेकर काफी समय से चल रही सुगबुगाहट ने जनचर्चाओं को मौका दिया है और क्षेत्र पंचायत की इस बैठक के कई मायने भी लगाए जा रहे हैं, जिससे यह आज की यह मीटिंग बहुत अहम मानी जा रही है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि क्षेत्र पंचायत की इस बैठक में आगामी दिनों की राजनीतिक दिशा छुपी हुई है ।फिलहाल ब्लाक सभागार में चल रही क्षेत्र पंचायत की बैठक में ब्लाक प्रमुख, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, खण्ड विकास अधिकारी,और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यवाही जारी है। वहीं ब्लाक के बगल स्थित डाक बंगले में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह और बरगदी परिवार की मौजूदगी के साथ ही दोनो पक्षों के समर्थकों का जमावड़ा देखा जा रहा है।

No comments: