गोण्डा - सोमवार को मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने आयुक्त सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडलीय वृक्षारोपण समिति की बैठक की। बैठक में उन्होंने इस वर्ष चलाए जा रहे वृक्षारोपण महाअभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मण्डल के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष सभी विभाग पौधे लगाए जाएं तथा उन्हें जीवित रखा जाए। सभी विभाग लगाए गए वृक्षों की जियो टैगिंग अवश्य करें। इस कार्य में कोई भी विभाग शिथिलता न बरते। ये अभियान आने वाली अनेकों पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगा। मंडलायुक्त ने कहा प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाया है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने प्रदेशभर में वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री के अभियान को आगे बढाया जाएगा। इसके तहत मानसून के दौरान सघन पौधारोपण देवीपाटन मण्डल की धरा हो हरा भरा बनाया जाएगा। आयुक्त सभागार में वृक्षारोपण की वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी , वन संरक्षक मण्डलीय, अपर आयुक्त एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment