Jul 25, 2024

करनैलगंज : फूल की खेती करने वाला अचानक हुआ लापता, फिरौती का आडियो वायरल

 

करनैलगंज : फूल की खेती करने वाला अचानक हुआ लापता, फिरौती का आडियो वायरल



करनैलगंज/गोण्डा - फूल की खेती करने वाले अर्जुन पुत्र चंद्रिका प्रसाद लोध का अचानक लापता होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। परिजनों ने युवक के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई है। मामला क्षेत्र के ग्राम बसेहिया (धौरहरा) से जुड़ा है। मामले में पीड़ित पिता द्वारा दी गई सूचना में कहा गया है कि 2 4 जुलाई 2024 को अर्जुन शाम को बाजार गए थे, एक बार उससे बात हुई थी ,तब से उनका मोबाइल कभी खुलता है कभी बंद बताता है। मामले गांव के मन्नूलाल,राकेश व मायाराम राजपूत के नंबर पर फिरौती मांगने की बात सामने आई है जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें फोन करने वाले द्वारा फिरौती न देने पर उसे मार देने की बात सामने आ रही है। वहीं मामले में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि किडनैप नहीं हुआ है, उसकी लोकेशन मिल रही है,मामले को देखा जा रहा है।

No comments: