Breaking






Jul 8, 2024

जलशक्ति मंत्री ने किया कटान रोधी कार्यों का निरीक्षण महसी क्षेत्र के बौंडी स्पर नंबर एक कराया गया कटान रोधी कार्य

 जलशक्ति मंत्री ने किया कटान रोधी कार्यों का निरीक्षण

महसी क्षेत्र के बौंडी स्पर नंबर एक कराया गया कटान रोधी कार्य

बौंडी, बहराइच। सोमवार को महसी तहसील के बौंड़ी के स्पर नंबर एक पर कराये गए कटान रोधी कार्यों का जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि 50 से अधिक परियोजनाएं प्रदेश में चल रही हैं। जिन्हें 80 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। 20 प्रतिशत परियोजनाएं शेष हैं। जिन्हें बाढ़ से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले की सरकारों में योजनाएं बाढ़ के समय शुरू होती थी लेकिन भाजपा की सरकार में बाढ़ से ही पहले ही खामियों को दूर करने का काम पूर्ण कर लिया जा रहा है। जहां भी इस पर का निर्माण कार्य होना था। उन्होंने पूरा कर लिया है। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि निरीक्षण से पूर्व जिले की डीएम व अन्य अधिकारियों द्वारा स्पर एवं कटान रोधी कार्यों का निरीक्षण एवं संबंधित विभागों के साथ बैठक कर कमियों को दूर करने का काम किया जा रहा है। नाव से लेकर पुलिस के सभी अधिकारियों तक बैठकर की गई है। जिस किसी प्रकार की जनहानि ना हो। नेपाल से जो भी नदियां आती है वह उफनाती हुई आती है इसका कोई इलाज नहीं है। हम बाढ़ को लेकर पूर्ण तैयारी कर चुके हैं। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। फिलहाल महसी तहसील के बौंडी इलाके में अभी बाढ़ की संभावना नहीं है। इस मौके पर सीडीओ रम्या आर, एमएलसी डा. प्रज्ञा त्रिपाठी, भाजपा के जिला प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, अभियंता बीपी पाल, एसडीएम महसी अखिलेश कुमार सिंह, बीडीओ फखरपुर अजय कुमार सिंह मौजूद रहे।

No comments: