Jul 16, 2024

गर्लफ्रैंड पर छींटाकसी को लेकर छात्रों में छिड़ा संघर्ष


लखनऊ - शामली के सदर कोतवाली अंतर्गत माजरा रोड़ स्थित शौर्य पैलेस पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो छात्र गुटों के बीच करीब  20 मिनट तक लगातार मारपीट होती रही। इस दौरान दोनों छात्र गुटों के मध्य चल रही मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि गर्लफ्रैंड को लेकर हुई छीटाकसी को लेकर छात्रों में मारपीट हुई। छात्रों को आपस में लड़ता देख स्थानीय लोग बीच बचाव हेतु आए लेकिन छात्रों ने एक न सुनी। छात्र गुटों के बीच हुईं मारपीट में तीन छात्र गंभीर घायल हो गए।






No comments: