Jul 9, 2024

दरोगा पर लगा बड़ा आरोप, फाइल में दिखा दिया मृतक व्यक्ति का बयान


लखनऊ - अयोध्या एसएसपी राजकरण नैय्यर ने दारोगा को  सस्पेंड कर दिया, दरोगा राहुल पाण्डेय पर मुकदमे की विवेचना में लापरवाही का आरोप लगा है। जिले के थाना खंडासा में तैनात रहे राहुल पाण्डेय ने मृतक व्यक्ति का बयान दिखाकर केस में पत्रावली दाखिल की थी,जिसकी जांच में दारोगा राहुल पाण्डेय दोषी पाए गए , मामले में कड़ी कार्यवाही करते हुए एसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया।

No comments: