Breaking





Jul 17, 2024

सीओ नबीना शुक्ला द्वारा बीजेपी नेता को हिरासत में लेने का मामला,दरोगा पर गिरी गाज


 लखनऊ - मेरठ में विगत दिनों बीजेपी नेता को अवैध हिरासत में लेकर माफी मंगवाने के मामले की जांच पूरी हो गई है, मामले में कार्यवाही करते हुए एसएसपी विपिन ताडा ने दरोगा प्रशांत मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया है, वहीं दूसरे दरोगा, गंगानगर थानेदार को  क्लीनचिट दे दी है। सबसे ज्यादा काबिलेगौर बात यह है कि भाजपा नेता नीमू पंडित की प्रताड़ना करने वाली सीओ  नबीना शुक्ला तक जांच की आंच नहीं पहुंची उनपर कोई एक्शन नहीं लिया गया है। आपको बता दें कि भाजपा नेता नीमू पंडित के साथ पुलिस ने  प्रताड़ना की थी, आरोप लगा था कि थानेदार व सीओ ने पैर छूकर  माफी मंगवाई थी उसका वीडियो बनाया था। पुलिस की कार्यशैली से नाराज भाजपा नेताओं ने एस एस पी  से शिकायत की थी।


No comments: