Jul 28, 2024

अनियंत्रित हुई पिकप,पहिया निकलकर गिरा दुकान में,मौर्य नगर की घटना

 

करनैलगंज/गोण्डा - तेज रफ्तार से जा रही पिकप अनियंत्रित होकर पलटने से बची उसका एक पहिया निकलकर भारत होटल की दुकान के पास पहुंच गया। मामला स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित मौर्यनगर चौराहे पर उस वक्त हुई जब मछली लदी पिकप गोण्डा की ओर जा रही थी, तभी मौर्यनगर चौराहे पर वाहन का पहिया निकलकर भारत होटल वाले की दुकान के पास पहुंच गया और पिकप अनियंत्रित होकर पलटने से बची। प्रत्यक्षदर्शियो का मानना है कि यह चौराहा भीड़भाड़ वाला स्थान है यदि यहां कोई हादसा होता तो कई दुकानदार और राहगीर प्रभावित हो सकते थे।


No comments: