कानून के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं: सी ओ कैसरगंज
गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पहली प्राथमिकता: सीओ अनिल कुमार सिंह
कैसरगंज बहराइच,नव अगंतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अनिल कुमार सिंह ने कैसरगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी का कार्यभार कल रात में ग्रहण कर कैसरगंज कोतवाल राजनाथ सिंह के साथ रात में ही नगर और कस्बे में किया फ्लेग मार्च और अवाम को सुरक्षा एहसास दिलाया पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पहली प्राथमिकता फरियादियों की फरियाद गुणवत्तापूर्ण एवं नियत समय के अंदर तत्काल प्रभाव से किया जाए तथा कोई भी फरियादी हमारे चारों थानों के अंदर किसी भी थाने में जाए वहा तत्काल प्रभाव से उसकी फरियाद सुनी जायेगी फरियादी की कोई समस्या हो तो वह हमारे सी यू जी नंबर पर तत्काल संपर्क स्थापित करें सभी को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता एवं गुंडागर्दी करने वालों को कताई बक्सा नहीं जाएगा लोग ईमानदारी के साथ काम करें अमन चैन भाई चारा को मेंटेन रखें और माहौल को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसने भी माहौल को खराब करने की कोशिश की उसके लिए सलाखें तैयार है किसी भी सूरत में कानून के साथ खिलवाड़ करना बर्दाश्त नहीं आम जनमानस की शिकायत के लिए हम 24 घंटा जनता की सेवा में हाजिर है हमारा सीयूजी नंबर हमेशा चालू रहता है किसी भी फरियादी को कोई भी समस्या हो तत्काल हमारे नंबर पर संपर्क स्थापित करें उसकी पूरी मदद की जाएगी साथ ही साथ हमारे पुलिस के सुरक्षाकर्मी 112 नंबर 1090 पर भी संपर्क स्थापित करके पुलिस की पूरी मदद ले।
No comments:
Post a Comment