करनैलगंज/गोण्डा - तेज रफ्तार से जा रही स्कार्पियो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे घायलावस्था में अस्पताल ले जाकर भर्ती करा दिया गया। वहीं स्कार्पियो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत करनैलगंज -हुजूरपुर मार्ग स्थित गड़रियन पुरवा के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दत्तनगर निवासी शमशाद पुत्र स्व. अलियार उम्र करीब 22 वर्ष करनैलगंज से गांव की तरफ जा रहा था तभी गड़रियन पुरवा के पास तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दिया जिससे शमशाद गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
No comments:
Post a Comment