करनैलगंज/गोण्डा - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल आज परसपुर राजाटोला पहुंचा, जहां सपा कार्यकर्ता ओम प्रकाश सिंह की दिन दहाड़े घर में घुसकर की गई हत्या से आहत परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया, तथा पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का भरोसा दिलाया । सपा प्रतिनिधि मंडल मामले में अपनी रिपोर्ट सपा नेतृत्व को भेजेगा। इस दौरान पीड़ित परिवार की बेटियों ने मामले की सीबीआई जांच, सरकारी नौकरी और आर्थिक मुवावजे की मांग की है। पीड़ित परिवार के घर पहुंचने वाले प्रतिनिधि मंडल में अरशद हुसैन जिलाध्यक्ष, पूर्वमंत्री योगेश प्रताप सिंह,भगतराम मिश्रा प्रत्याशी लोकसभा, बैजनाथ दुबे पूर्व विधायक,सपा नेता सूरज सिंह तथा पूर्व एमएलसी महफूज खां का नाम शामिल है ।
No comments:
Post a Comment