Breaking








Jul 19, 2024

बेटियों ने सभासद व बेटों पर लगाया पिता की हत्या का आरोप

परसपुर/ गोण्डा - प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कड़ा निर्देश दिया गया है, जिसे लेकर जिले के एसपी भी अपराध बैठकों के माध्यम से थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित करते रहते हैं,लेकिन परसपुर के राजाटोला में हुई ओम प्रकाश सिंह की हत्या कुछ और कह रही है। शुक्रवार को राजाटोला में दिन दहाड़े हुई ओम प्रकाश सिंह की निर्मम हत्या का आरोप उन्हीं के पड़ोसी और चुनाव में प्रतिद्वंद्वी रहे उदयभान सिंह उर्फ लल्लन सिंह और उनके बेटों पर लगाया गया है, यह जघन्य आरोप मृतक ओम प्रकाश सिंह के बेटियों और उनकी पत्नी ने लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। बता दें कि ओम प्रकाश सिंह और लल्लन सिंह नगर पंचायत चुनाव में आमने सामने उम्मीदवार थे,और चुनाव में उदयभान सिंह उर्फ लल्लन सिंह को जीत का प्रमाण पत्र मिला था। जन चर्चा है कि अदावत की नींव यही से पड़ गई थी। इतना ही नहीं आरोपी सभासद के बेटो पर मृतक की बेटियों को सरेराह परेशान करने उनके साथ छेड़छाड़ करने का भी गंभीर आरोप लगाया गया है। पीड़ित पक्ष द्वारा की गई मामले की शिकायत को संज्ञान में न लेने से आरोपियों के हौसले बुलंद होते गए जिसका नतीजा रहा कि कानून और अन्याय से बेखौफ दबंगों ने दिन दहाड़े घर पहुंचकर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर ओम प्रकाश सिंह को मौत के घाट उतार कर छोटी - छोटी बच्चियों और बीमार पत्नी का घर तबाह कर दिया। अब सवाल यह उठता है कि बच्चियों के साथ आए दिन हरकत पर पुलिस की भूमिका? आरोपी सभासद अपराधी किस्म का व्यक्ति था ?या किसी राजनैतिक रसूख के बल पर इतना बड़ा खौफनाक कदम उठा लिया ? यह जांच का विषय है। कुछ भी हो मृतक ओम प्रकाश सिंह की बेटियों ने खुले तौर पर सभासद और उनके बेटों को हत्या का गुनहगार बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पत्नी रो रो कर अपराधियों को फांसी की मांग कर रही है।

No comments: