Jul 20, 2024

राजाटोला हत्याकांड: शव को लेकर चौराहे पर पहुंचे स्वजन, कहा गिरफ्तारी के बाद होगा दाह संस्कार

 

;परसपुर/गोण्डा - जिले के परसपुर क्षेत्र अंर्तगत राजाटोला में शुक्रवार दिन दहाड़े हुई ओम प्रकाश सिंह की निर्मम हत्या के विरोध में आक्रोश इतना बढ़ गया कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक परिवार ने दाह संस्कार करने से मना कर दिया और मृतक का शव परसपुर चौराहे पर लाकर रख दिया। 

No comments: