Jul 2, 2024

ग्रामीणों ने खलिहान व रास्ते का अतिक्रमण हटवाने के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार

 ग्रामीणों ने खलिहान व रास्ते का अतिक्रमण हटवाने के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार

डीएम से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

फखरपुर, बहराइच। क्षेत्र के ग्राम पंचायत ससना में गाटा संख्या 66 और 78 जो कि खलिहान व रास्ता है उस पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा पक्का मकान, फूस का घर व खाद गड्ढा बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से की। नायब तहसीलदार द्वारा जांच में अतिक्रमण सही पाया गया और उन्होंने अतिक्रमण खाली कराए जाने की रिपोर्ट संबंधित को सौप दी। बावजूद इसके अभी तक अतिक्रमण हटवाया नही गया है। जिससे आक्रोशित ग्रामीण हरिनारायण पाण्डेय, राम कुमार मौर्य, समोखन, दिनेश पाठक आदि करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए अतिक्रमण हटवाये जाने की मांग की है। साथ ही जन सुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है।

No comments: