Breaking








Jul 19, 2024

पैसों के लेनदेन को लेकर सगे भाई ने ही की थी शिक्षक की हत्या शिक्षक हत्याकाण्ड का राजफाश, तीन गिरफ्तार आला कत्ल व खून से सने कपड़े बरामद

 पैसों के लेनदेन को लेकर सगे भाई ने ही की थी शिक्षक की हत्या

शिक्षक हत्याकाण्ड का राजफाश, तीन गिरफ्तार

आला कत्ल व खून से सने कपड़े बरामद

बहराइच। कैसरगंज पुलिस व स्वाट टीम द्वारा कैसरगंज में हुई शिक्षक हत्या का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कैसरगंज के कोनारी निवासी शिक्षक श्याम सिंह उर्फ शिवम सिंह की हत्या का राजफाश पुलिस ने कर दिया। शिक्षक की हत्या उसके सगे भाई द्वारा पैसे के लेनदेन को लेकर दो अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। जिसके बाद शव को नहर पटरी के किनारे झाड़ियों में छिपा दिया था तथा नहर के पानी से हाथ धोकर मौके से भाग गए थे। आरोपियों के कब्जे से तीन आलाकत्ल बरामद किया गया। गौरतलब हो कि बीते 8 जुलाई को मृतक शिक्षक श्याम सिंह उर्फ शिवम सिंह 32 वर्ष के सगे भाई दिवाकर सिंह पुत्र स्व.विजय प्रताप सिंह ने अपने दो अन्य साथियों राज नरायन व रूप नरायन के साथ मिलकर की थी। जिसके बाद अभियुक्त के भाई दिवाकर ने स्वयं पुलिस को तहरीर देकर अपने भाई की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था तथा पुलिस को गुमराह किया जा रहा था। कैसरगंज पुलिस व सर्विलांस टीम की जांच के बाद प्रकाश में आये अभियुक्त मृतक के सगे भाई दिवाकर सिंह उर्फ अंशू सिंह निवासी कोनारी, राज नरायन पुत्र हरीश द्विवेदी व रूप नरायन पुत्र सर्वजीत द्विवेदी निवासीगण वीरशाहपुर थाना हरदी को गिरफ्तार किया गया है। मृतक के भाई दिवाकर सिंह ने अपने वाहन चालक राज नरायन व उसके चचेरे भाई रूप नरायन को तीन लाख व दो लाख रूपये का लालच देकर अपने भाई श्याम सिंह की हत्या के लिए तैयार किया था। बीते 7 जुलाई को ही अभियुक्तों ने हत्या का प्लान तैयार किया था। लेकिन रूप नरायन व राज नरायन द्वारा हिम्मत न पड़ने के चलते मौके से भाग गए थे। पर दूसरे दिन दिवाकर ने तय प्लान के मुताबिक अभियुक्तों को बुलाया। दोनों अभियुक्त झाड़ियों की आड़ में छिपे रहे तथा मृतक श्याम सिंह के आने का इंतजार करते रहे। जैसे ही श्याम सिंह वहां पहुंचा तभी राज नरायन व रूप नरायन ने पीछे से बांके से वार कर दिया। रूप नरायन ने पैर पकड़कर गिरा दिया तथा मृतक के भाई दिवाकर ने अपने जेब से मैट काटने वाली रेजर निकालकर उसका गला काट दिया तथा शव को नहर के झाड़ियों में छिपा दिया। सभी मौके से भाग गए। पुलिस अधीक्षक वृदा शुक्ला ने बताया कि मृत शिक्षक श्याम सिंह से उसके सगे भाई दिवाकर सिंह ने 35 लाख रूपये लेकर मकान बनवा लिया था तथा 20 लाख रूपये शेयर मार्केट में लगा दिया था। जिसका मृतक श्याम सिंह बार-बार हिसाब मांग रहा था। पैसे देने से बचने के लिए दिवाकर ने दो अन्य लोगों राम नरायन व रूप नरायन के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर तीन आला कत्ल व खून से सने कपड़े को बरामद किया गया। गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अनुज त्रिपाठी व उनकी टीम द्वारा की गई।

No comments: