लखनऊ - झोपड़ी में सो रहे परिवार पर डंपर पलट गया जिसके नीचे दबकर 4 लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में मरने वाले सभी चारों लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। हादसा बीबीडी क्षेत्र अन्तर्गत बीबीडी विश्विद्यालय के पास देररात्रि में उस वक्त हुई जब मेहनत मजदूरी करके थका परिवार झोपड़ी में सो रहा था,थानाध्यक्ष अजय राय के मुताबिक दुर्घतना में जैतपुर बाराबंकी निवासी नीलम 32,उमेश 35, सनी 13 तथा 4 वर्षीय गोलू की मौत हुई है। वहीं घटना के बाद डरे सहमे डंपर चालक ने कहीं छिपकर अपनी जान बचाई,चालक करनैलगंज क्षेत्र के ओझा पुरवा का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने डंपर नंबर यूपी 43 बीटी 1829 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक करवाई में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment