ग्राम गोलागंज में 25 जुलाई को बाढ़ से बचाव व राहत कार्यों का होगा पूर्वाभ्यास
बहराइच 23 जुलाई। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से 25 जुलाई 2024 को तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम बौण्डी के सिलौटाघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। मॉक ड्रिल के लिए तैयार की गई पटकथा के अनुसार नेपाल राष्ट्र से पानी आने के कारण बाढ़ से गॉव में पानी भर जाता है। ऐसी स्थिति में बाढ़ के दौरान बचाव व राहत कार्य से जुड़े सभी विभाग रेस्क्यू करने का पूर्वाभ्यास करेंगे। ग्राम बौण्डी के सिलौटाघाट पर आयोजित होने वाले मॉकड्रिल की तैयारियों की समीक्षा हेतु वर्चुअली कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टेबिल टाक के दौरान राष्ट्रीय व राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के अधिकारियों तथा राहत आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि शासन के मंशानुसार सफलता पूर्वक पूर्वाभ्यास का कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाय। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के सफल आयोजन के सम्बंध में जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा आपदा प्रबन्धन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि बचाव व राहत कार्य के पूर्वाभ्यास के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पूरी तैयारी के साथ प्रतिभाग करें ताकि वास्तविक परिस्थितियॉ पैदा होने पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी के साथ राहत एवं बचाव कार्य संचालित कर लोगों की मदद की जा सके। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि आपदा प्रबन्धन के मामले में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये बल्कि बाढ़ से पूर्व ही सभी तैयारी चाक-चौबन्द रखें। मॉकड्रिल के सफल आयोजन के लिए महसी तहसील प्रशासन को निर्देश दिये गये है कि नाव, मेगाफोन, लाइफ जैकेट, लाइफब्वाय, स्टेचर, सेफ्टी हेलमेट, बाड़ी प्रोटेक्टर, तथा गोताखोर व नाविक सहित पूरी टीम अभ्यास स्थल/घटना स्थल पर उपस्थित रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि अभ्यास/घटना स्थल पर एम्बुलेंस उपलब्ध कराते हुए आकस्मिक उपचार के लिए सचल चिकित्सा टीम की व्यवस्था कर अस्थाई राहत शिविर में तत्काल उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। खाद्य विभाग को डेमो खाद्य सामग्री वितरण की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया कि अभ्यास स्थल पर पशुओं के उपचार, टीकाकरण, वैक्सीनेशन आदि कार्य के लिए आवश्यक स्टाफ व चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे। डी.पी.आर.ओ. को निर्देश दिया गया कि अभ्यास स्थल पर फागिंग व ब्लीचिंग के छिड़काव का कार्य सुनिश्चित करने के लिए पूरी यूनीफार्म में सफाई कर्मियों व सफाई नायक की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे। जल निगम को अभ्यास स्थल पर टैªक्टर ट्राली पम्पिंग सेट तथा इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प को अस्थाई रूप से स्थापित कर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराये लाने के निर्देश दिये गये।अभ्यास स्थल पर एस.एस.बी. व फ्लड पी.ए.सी. की टीम भी राहत एवं बचाव के उपकरणों व गोताखोरों के साथ मौजूद रहेगी जबकि आमजन मानस वृद्ध व बच्चों की सहायता तथा पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में कार्य करने के लिए पर्याप्त संख्या में होमगार्ड्स के जवान भी अभ्यास स्थल पर मौजूद रहेंगे। विद्युत विभाग के अधिकारी भी सभी आवश्यक उपकरण रस्सी, वायर, हेलमेट, गाड़ी तथा तकनीकी स्टाफ केे साथ मौके पर मौजूद रहेंगे। अभ्यास स्थल से क्षण-प्रतिक्षण की जानकारी इन्सीडेन्ट कमाण्डर/जिलाधिकारी तथा जिला मुख्यालय कन्ट्रोल रूम तक पहुॅचाये जाने की जिम्मेदारी डीसीआर पुलिस कन्ट्रोल रूम की होगी। ई.ओ. अभ्यास स्थल पर पेयजल के लिए पानी टैंकर उपलब्ध करायेंगे। टेबिल टाक कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार शर्मा, एसडीएम महसी अखिलेश कुमार सिंह, सीओ महसी अनिल कुमार सिंह, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, सीवीओ डॉ राजेश उपाध्याय, वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण, डीएसओ देवेन्द्र तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौड़ विशाल रामानुज, एसएसबी 42वीं बटालियान के डिप्टी कमाण्डेन्ट दिलीप कुमार सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment