Jul 15, 2024

16 से 22 जुलाई तक मनाया जायेगा भूजल सप्ताह




गोण्डा- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भूगर्भ जल विभाग द्वारा भूजल सप्ताह आयोजित किया जाएगा। इस सप्ताह में जल संरक्षण से संबंधित जागरूकता , रैली, गोष्ठी निबंध एवं लेखन प्रतियोगिता का अभियान विद्यालयों, ग्राम पंचायतो इत्यादि स्थानों पर चलाया जाएगा। 16 जुलाई को ग्राम पंचायत डिकलोल बस्ती विकासखंड इटियाथोक में जागरूकता अभियान एवं रैली निकाली जाएगी।

No comments: