जुआ खेलते 15 गिरफ्तार, पांच बाइके बरामद
बहराइच। थाना खैरीघाट पुलिस ने आम की बाग में जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष खैरीघाट संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गुरूवार को थाना खैरीघाट आम की बगिया में जुआ खेलते समय 15 जुआरियों को धर दबोचा गया। मौके से पांच बाइके, फड से 4480 रुपया, 52 अदद ताश के पत्ते, जामा तलासी से 12980 रुपये बरामद किया गया। पकड़े गए जुआरियों में रामकृष्ण गुप्ता पुत्र प्रसादी गुप्ता निवासी देवदत्तपुर थाना खैरीघाट, दुर्गेश गुप्ता पुत्र सुशील गुप्ता निवासी इटहा थाना कोतवाली नानपारा, सुमीत कुमार वर्मा पुत्र अनिरूद्ध वर्मा निवासी देवदत्तपुर थाना खैरीघाट, रामकिशोर पुत्र बाऊर निवासी देवदत्तपुर थाना खैरीघाट, गिरधारी लाल पुत्र प्रताप नरायन निवासी इटहा थाना कोतवाली नानपारा, रिक्खीराम पुत्र बराती निवासी देवदत्तपुर थाना खैरीघाट, लल्लन पुत्र छविलाल निवासी असवा मोहम्मदपुर थाना मटेरा, बदरु पुत्र अब्बास अली निवासी मुरईपुरवा थाना रामगांव, राजकुमार पुत्र कमला प्रसाद निवासी देवदत्तपुर थाना खैरीघाट, छोटकऊ पुत्र समर निवासी देवदत्तपुर थाना खैरीघाट, मालिकराम पुत्र झगरु निवासी देवदत्तपुर थाना खैरीघाट, शिवशंकर वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा निवासी इटहा थाना कोतवाली नानपारा, लालू वर्मा पुत्र पृथ्वीनाथ निवासी असवा मोहम्मदपुर थाना मटेरा, मो. कलीम पुत्र मुस्तकीम निवासी देवदत्तपुर थाना खैरीघाट, धनीराम पुत्र रामसागर निवासी इटहा थाना कोतवाली नानपारा को धारा 13 जुआ अधिनियम में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में उ.नि. रामप्रवेश यादव, प्रशिक्षु उ.नि. हेमन्त कुमार यादव, प्रशिक्षु उ.नि. सूर्यभान कुमार, प्रशिक्षु उ.नि.सौरभ पाण्डेय, हे.का. अरविन्द राव, हे.का. हनुमान यादव, हे.का.चन्द्रशेखर चौहान, हे.का.चन्द्रशेखर मिश्रा, का.रजनीकान्त, का. शिवकुमार पाण्डेय, का.अभिषेक मौर्या, का.सन्तोष चौधरी, का. आशीष पाण्डेय, का. नरेन्द्र वर्मा, का. बृजेश कुमार शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment