बैंक ऑफ बड़ौदा का 117 वा स्थापना दिवस, यादगार दिवस के रूप में मनाया गया
कैसरगंज/बहराइच पूरे देश में बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया यादगार दिवस आज कैसरगंज बैंक ऑफ बड़ौदा में धूमधाम से मनाया गया के शाखा प्रबंधक योगेश्वर शाह ने कहा कि वर्ष 1908 में स्थापित यह बैंक आज देश का पहला बैंक बन गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को कृषि, आवास, बिजनेस सहित विभिन्न ऋण के अलावा उच्च शिक्षा हेतु छात्रों को लोन की व्यवस्था भी प्रदान करती है। इस दौरान ज्वाइंट मैनेजर क्रेडिट आफिसर प्रखर गुप्ता आफिसर आदित्य सिंह कैशियर महेश गुप्ता सहित बीसी स्टाफ आदि उपस्थित रहे और विद्यालयो में जाकर छात्रो स्टेस्नरी व मीठा खिलाकर खुशियां मनाई वहीं सभी ने बैंक के गौरवशाली इतिहास तथा वित्तीय समावेशन में बैंक की महती भूमिका को सबके साथ साझा किया।
No comments:
Post a Comment