पारले द्वारा ग्राम स्तर पर गोष्ठी के माध्यम से किसानों को गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है ! गोष्ठी में 110 किसानों ने हिस्सा लिया ।
फखरपुर बहराइच ,आज पारले चीनी मिल के द्वारा रामटेड़िया ग्राम सभा में एक कृषक गोष्ठी आयोजित की गई ! गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक तरीके से समय पर गन्ना फसल प्रबंधन करना ! जिससे प्रति एकड़ उत्पादन कम से कम 500 कुंतल लिया जा सके ! गोष्ठी का संचालन गन्ना अधिशासी रुचिन लाटयान ने किया ! किसानों को सम्बोधित करते हुवे पारले के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी ने कहा की इस समय बरसात काफी अच्छी हो रही है ! प्रति एकड़ 10 किलो यूरिया को 10 किलो पारले अमीनोज़ दानेदार के साथ मिलाकर लाइनो में तत्काल टॉप ड्रेसिंग करे ! जिससे फसल बढ़वार अच्छी हो सके और अच्छा उत्पादन प्राप्त हो सके ! बढ़वार का समय जुलाई से सितम्बर तक होता है ! इसके अलावा फसल की अच्छी बढ़वार तथा रोग एवं कीट नियंत्रण के लिए कम से कम 2 स्प्रे जुलाई माह में 15 दिनों के अंतराल पर जरूर करे ! प्रति एकड़ स्प्रे एन0 पी0 के0 ( 0:52:34) - 2 किलो, पारले अमीनोज़ तरल -1 ली0, हेक्सास्टोप - 200 ग्राम, एमिडा - 100 मि0 ली0 को 250 ली0 पानी में घोल बनाये और स्प्रे कर दे ! फसल पर अधिक से अधिक किसान स्प्रे करें इसके लिए पारले स्प्रे मशीन अपने किसानों को अनुदान पर उपलब्ध करा रही है ! इसके अतिरिक्त गन्ना न गिरे इसके लिए पारले आर्गेनिक पोटाश पर 2 बैग प्रति एकड़ लाइन में प्रयोग करे और मिट्टी चढ़ा दे ! गन्ना फसल की तीन बंधाई माह जुलाई - अगस्त - सितम्बर में बढ़वार अनुसार करे ! इस तरह यदि सभी किसान यदि शत - प्रतिशत गन्ने में मिट्टी चढ़ा दे और तीन बंधाई कर दे तो गन्ना गिरने की सम्भवना बिल्कुल नहीं रहती ! भूमि की उर्वरा शक्ति बढाने एवं फसल उत्पादन अधिक हो इसके लिए पारले सभी ऑर्गनिक, जैविक खाद , बायो फ़र्टिलाइज़र भारी अनुदान पर अपने किसानो को दे रही है ! गोष्ठी में 110 किसानों ने हिस्सा लिया ! इस अवसर पर पारले अन्य अधिकारी गण शक्ति, राहुल, अमर बहादुर , गिरजेश , दिनेश, उपस्थित रहे !
No comments:
Post a Comment