Breaking





Jul 3, 2024

आम, आवला, अमरूद व पीपल के 101 पौध लगाए गए

 आम, आवला, अमरूद व पीपल के 101 पौध लगाए गए

जरवलरोड, बहराइच। वन विभाग कैसरगंज की ओर से 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम मे बुधवार को महोत्सव सप्ताह का शुभारंभ घाघरा घाट के बावन बाबा कुटिया पर किया गया। महोत्सव के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जरवल विपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अवसर पर पीपल का पेड़ लगाते हुए कहा कि पर्यावरण रक्षा और जीवन सुरक्षा के लिए पौधारोपण जरूरी है। अलग-अलग स्थानों पर आम, आवला, अमरूद व पीपल के 101 पौधे लगाए गए। यह वन महोत्सव पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ व एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि एवं भाजपा जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश अवस्थी ने लोगों से अपील किया कि प्रत्येक व्यक्ति वन महोत्सव सप्ताह में कम से कम एक पौधा जरूर रोपित करे और वन महोत्सव सप्ताह में वन संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करें। वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि यह पेड़ पौधे वातावरण को दूषित होने से बचाने और ग्रह पर मनुष्यों को आक्सीजन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वन महोत्सव सप्ताह एक अनुस्मारक है कि हमें वनों की रक्षा करनी चाहिए और वनों की कटाई को रोकना चाहिए। इस अभियान में डिप्टी रेंजर अहमद हसन, वन दरोगा शीतला प्रसाद, वन रक्षक अरुण सिंह, बीडीसी सदस्य मोनू सिंह गंगा, महेश चंद्र, कुटिया के महंत कृष्ण कुमार मिश्रा, उमेश गुप्ता, बालकराम चौहान, राम कैलाश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments: