Jul 27, 2024

03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 05 सोलर पैनल व 02 बाइक बरामद




  


    गोण्डा–वादी दुर्गेश यादव (सिविल इंजिनियर) पुत्र श्री सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम गोपालपुर थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज (बिहार) द्वारा थाना धानेपुर पर सूचना दिये कि उनकी कम्पनी जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रेतवागाड़ा ब्लाक मुजेहना गोण्डा में टंकी का कार्य हो रहा है जिसमें सोलर पैनल लगे है। दिनांक 26.07.2024 को दोपहर में उनके साईट का विजिट किया गया प्लांट से सोलर पैनल अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया था। तहरीर के आधार पर थाना धानेपुर में मु0अ0सं0- 215/24, धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी गई सोलर पैनल की बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया। जिसके क्रम में आज दिनांक 27.07.2024 को थाना धानेपुर पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये 03 आरोपी अभियुक्तों- 01. रिषभ सिंह, 02. शोभित सिंह व 03. विकास सिंह को रमगढवा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 05 अदद सोलर पैनल गोल्डी कम्पनी का व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

01. रिषभ सिंह पुत्र अखिलेश कुमार सिंह निवासी ग्राम गुलरिहा मौजा राजापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ।

02. शोभित सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी ग्राम गुलरिहा मौजा राजापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा । 

03. विकास सिंह पुत्र हवलदार निवासी ग्राम गुलरिहा मौजा राजापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ।

अनावरित अभियोग

01. मु0अ0सं0- 215/24 धारा 303(2), 317(2) बी0एन0एस0, थाना धानेपुर, जनपद- गोण्डा

बरामदगी

01. 05 अदद सोलर पैनल गोल्डी कम्पनी का

02. 02 अदद मोटरसाइकिल

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. उ0नि0 नागेश्वरनाथ पटेल

02. हे0का0 कुशहर यादव

03. हे0का0 आनन्द प्रकाश

04. हे0का0 अशोक यादव

05. हे0का0 बागीश दूबे

06. हे0का0 फहीमुद्दीन खाँ



No comments: