Jul 21, 2024

पकड़े गए 03 शातिर चोर,कब्जे से कई बिजली मोटर बरामद




    गोण्डा–वादी अनिल कुमार वर्मा पुत्र श्री गंगाराम वर्मा ग्राम नरेन्द्रपुर पो0झिलाही बाजार थाना मनकापुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना कोतवाली मनकापुर पर सूचना दिये कि दिनांक 15.07.2024 को वह रात्रि में अपने खेत में सिचाई कर रहा था कि खाना खाने घर गया था जब वह वापस आया तो देखा की खेत से बिजली का मोटर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली मनकापुर में मु0अ0सं0- 362/24, धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी गई बिजली की मोटर बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया। आज दिनांक 21.07.2024 को थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये 03 आरोपी अभियुक्तों- 01. राजेश कुमार वर्मा, 02. रवि गिरी, 03. सुशील विश्वकर्मा को नरेन्द्रपुर जाने वाली रोड़ गुनौरा मोड़ के करीब गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 04 अदद बिजली का मोटर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

01. राजेश कुमार वर्मा पुत्र लल्लन प्रसाद निवासी जोगापुर हतवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा।

02. रवि गिरी पुत्र दूधनाथ गिरी निवासी ग्राम दसवलिया मौजा तकिया खुरेहवा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा।

03. सुशील विश्वकर्मा पुत्र लल्लन विश्वकर्मा निवासी ग्राम मरौची मौजा धुसवा खास थाना को0मनकापुर जनपद गोण्डा।

अनावरित अभियोग

01. मु0अ0सं0- 362/24 धारा 303(2), 317(2) बी0एन0एस0, थाना कोतवाली मनकापुर, जनपद- गोण्डा

बरामदगी

01. 04 अदद बिजली के मोटर (चोरी की)


No comments: