गोण्डा - सेवा निवृत होने की तारीख निकट आने से पहले ही देवीपाटन मंडल के RFC सरयू प्रसाद का निलंबन आदेश जारी हो गया।
अब उनकी जगह RFC का चार्ज जिलाधिकारी नेहा शर्मा को मिल गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ठेका प्रक्रिया में मनमानी पर खाद्य आयुक्त ने RFC को निलंबित कर दिया, शायद सरयू प्रसाद का रिटायरमेंट में गिने दिन बचे हैं लेकिन इसके पहले ही कार्यवाही की जद में आए RFC का 18 जून को ही पावर सीज कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment