बहराइच- रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया शिशु पालन गृह {Kids’ Zone,) का उद्घाटन..
बहराइच -आज दिनाँक 21.06.2024 को पुलिस अधीक्षक बहराइच, वृन्दा शुक्ला द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में शिशु पालन गृह (Kids' Zone) का उद्घाटन किया गया। द्वारा बताया गया कि जनपद में एक Crèche की स्थापना की गयी है जिसमें जितने भी सुख सुविधा आप एक प्राइवेट Crèche में पा सकते हैं, वह यहाँ उपलब्ध हैं जो पूर्ण रुप से एयर कंडीशन्ड है। यहां पर बच्चों को ठहरने की बेहतर सुविधा है तथा पर्याप्त प्रशिक्षित स्टाफ नियुक्त किया गया है। सभी स्थान सीसीटीवी कैमरा से अच्छादित होने के साथ साथ पुलिस लाइन परिसर के सबसे सुरक्षित स्थान पर है। जो माता पिता इस Crèche में अपने छोटे बच्चों को यहां ड्यूटी के दौरान छोड़कर जाते हैं वह एप के माध्यम से कही से भी चेक कर सकते हैं कि उनके बच्चे सकुशल है।पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि बहुत से महिला पुलिसकर्मी बहुत छोटे बच्चे जो अभी स्कूल जाने की उम्र में नही हैं या घर में और कोई देख- रेख करने वाला नहीं है उनको अपने साथ ड्यूटी पर ले जाने व कई महिलाएं जो डायल 112 में नियुक्त है वह 12- 12 घंटे गर्मी में अपने साथ PRV वाहन में बच्चों को लेकर जाने के लिए विवश हो रही थी इसलिए उनकी सुविधा के लिए हमने ये प्रयोग किया है। यहाँ हमारे पास बहुत से झूले, खिलौने, लर्निंग मटेरियल है जिसमें बच्चों को मनोरंजन के साथ बिजी रखा जा सकता है और जैसे दिन के समय बच्चों को आराम की आवश्यकता होती है उसके लिए छोटे साइज के बेड भी उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी लाइन/पयागपुर हीरालाल कनौजिया, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन भुवनेश्वर सिंह, पीआरओ शिवेश शुक्ला तथा महिलाए व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment