भाईचारे के साथ मनाए ईद-उल-अजहा का पर्व
ईद-उल-अजहा को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित’
रुपईडीहा/कैसरगंज, बहराइच। आदर्श थाना रुपईडीहा के प्रांगण में ईद उल अजहा पर्व को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। अनिल कुमार यादव सब इंस्पेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में थाना क्षेत्र के सम्मानित नागरिक, ग्रामीण इलाकों के प्रधान, बीडीसी सदस्य एवं संभ्रांत नागरिकों ने पीस कमेटी की बैठक में उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन डॉ सनत कुमार शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने बताया रुपईडीहा कस्बे में सभी त्यौहार गंगा जमुनी तहजीब के तर्ज पर मनाए जाते रहे हैं। इस उदाहरण के साथ यह पर्व भी मनाएंगे। हाफिज कशीद ने बताया कि कुर्बानी के समय फोटोग्राफी न करें, जानवरों के अवशेष खुले में ना फेंके बल्कि उन्हें गड्ढा खोदकर मिट्टी में दबा दिया जाए दिया जाए। बैठक को करीम गांव के मौलाना इरफान ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर उप निरीक्षक के.के.सिंह, बाबागंज चौकी इंचार्ज रामगोविन्द वर्मा, नगर पंचायत के गणमान्य जन उपस्थित रहे। वहीं आगामी त्यौहार बकरा ईद के मद्देनजर थाना कोतवाली कैसरगंज के प्रांगण में उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित, पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपेंद्र कुमार गौड़ के अगुवाई में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कैसरगंज क्षेत्र के संभ्रांत लोगों का आना हुआ। उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित ने लोगों से अहवान किया कि सभी लोग भाईचारे प्यार मोहब्बत के साथ आगामी त्यौहार बकरा ईद को मनाने एवं कुर्बानी का विशेष ध्यान रखें। कुर्बानी बंद जगह पर ही करें और खुले में कटाई उसका मांस खाल वगैरा किसी भी सूरत में बाहर न फेके। पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपेंद्र गौड़ ने अपने सख्त लहजे में लोगों को हिदायत दिया है कि बकरा ईद त्योहार आसानी के साथ मनाए लेकिन कुर्बानी का विशेष ध्यान रखें। प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है और इस्लाम मजहब भी प्रतिबंध पशुओं की कुर्बानी देने से मना फरमाता है इसलिए आप जिस देश में रहे उस देश का कानून का पालन करना हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है। इस मौके पर कोतवाल राजनाथ सिंह, मौलाना खालिद हिसामपुरी, पूर्व प्रधान कैसरगंज कौशलेंद्र चौधरी, चेयरमैन प्रतिनिधि कैसरगंज सय्यूब अली, बीडीओ कैसरगंज सत्य प्रकाश पांडे एवं कैसरगंज इलाके के संम्भ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment