Jun 25, 2024

चौपाल में डीएम दिखीं सख्त,फटकार के साथ रोका वेतन







गोण्डा - मंगलवार को डीएम नेहा शर्मा ने शुक्रवार को पण्डरी कृपाल ब्लाक की 6 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना। डीएम ने गांव में विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया तथा जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने कई समस्याएं डीएम के समक्ष रखी जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। डीएम ने खैरा ब्लॉक मुख्यालय पर, इन्द्रापुर प्राथमिक विद्यालय में, गिलौली कम्पोजिट विद्यालय में , तारी परसोहिया पंचायत भवन में, दरियापुर हरदोपट्टी पंचायत भवन के पास, तथा मलारी पंचायत भवन के पास ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है। डीएम ने चौपाल लगाकर गांव में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। डीएम ने ग्रामीणों से बात कर गांव में हो रहे विकास कार्यों की हकीकत को जाना और जहां खामियां मिली उन्हें तुरंत दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम ने गांव में संपर्क मार्ग, विद्युत व्यवस्था, ग्राम निधि से कराए गए कार्य, सभी प्रकार की पेंशन, मनरेगा, समूह, आवास तथा अन्य योजनाओं का लाभ देने के भी निर्देश दिए। डीएम ने विकास कार्योें की समीक्षा करते हुए गांव में खराब हैंडपंपों को ठीक कराने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय, पात्र लाभार्थियों की पेंशन बनवाने व जो अन्य कार्य होने हैं, उन्हें जल्द पूरा करने की भी हिदायत दी। जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अगर कार्यों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होगा तो लापरवाही मानते हुए उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।



पंचायत सहायक का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित


जिलाधिकारी में मलारी ग्राम पंचायत में लगी चौपाल के दौरान ग्रामीणों से समस्या पूछी जिस पर उन्होंने बताया कि उन्हें किसान सम्मन निधि नहीं मिल रही थी जिसके लिए उन्होंने पंचायत सहायक शिवकुमार से संपर्क करने की कोशिश की परंतु पंचायत सहायक पंचायत भवन में नहीं मिलते है जिससे उनकी समस्या का समाधान समय से नहीं हो पाया। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर जिलाधिकारी में अग्रिम आदेशों तक पंचायत सहायक का वेतन बाधित कर दिया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि किसी कर्मचारी या किसी अधिकारी द्वारा जनता की समस्या को समाधान में जरा सी भी लापरवाही बरती गई तो लापरवाह कर्मचारी अथवा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

किसान सहायक को लगाई फटकार

 डीएम ने चौपाल के दौरान ग्रामीणों के द्वारा किसान सम्मान निधि की समस्या उठाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने किसान सहायक को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए गांव में जाकर किसानों से संपर्क करें जिन किसानों की किसान सम्मान निधि किसी वजह से रूकी हुई है उनकी समस्या का समाधान कराकर उन्हें समय से किसान सम्मान निधि दिलायें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीएसए, डीसी मनरेगा, सभी ग्रामों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments: