बैंक बीसी के घर से चोरों ने उड़ाई ढाई की लाख की नगदी
बहराइच। चोरों ने बैंक के बीसी संचालक के घर से ढाई लाख की नगदी उड़ा दी। पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना थाना बौण्डी अन्तर्गत ग्राम बभननपुरवा मझारा तौकली की है। जहां राजेश कुमार यादव पुत्र त्रिवेणी प्रसाद यादव यूको बैंक के बीसी संचालक है। बीते वृहस्पतिवार को बैंक से एक लाख अडतालिस हजार रूपये निकालकर अपने बीसी सेंटर लाए हुए थे। शाम को पिछला वैलेन्स मिलाकर कुल ढाई लाख की नगदी झोले में रखकर घर ले गए थे। जहां रात्रि में दीवार फांदकर चोरों ने झोले में रखा ढाई लाख की नगदी उठा ले गए। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment