Breaking





Jun 21, 2024

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सरयू डिग्री कॉलेज में किया गया योगाभ्यास

करनैलगंज/ गोण्डा - शुक्रवार को y सरयू डिग्री कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसका संयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर बी सिंह द्वारा किया गया । आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के प्राध्यापकों के साथ साथ एनसीसी के कैडेट्स एन एस एस के स्वयंसेवक एन सी सी स्काउट के छात्र छात्राओं तथा स्नातक एवं परास्नातक के छात्र छात्राओं ने इस विशाल योग शिविर में प्रतिभाग किया। योग प्रशिक्षक विशाल गुप्ता ने योग के महत्त्व,योग के सोपान तथा ध्यान की क्रियाओ पर अपने विचार रखे। जिसके साथ साथ उन्होंने बहुत से योगासन करवाए ,सूर्य नमस्कार, प्राणायाम,अनुलोम ,विलोम ,भस्त्रिका इत्यादि योगिक क्रियाओं के माध्यम से शरीर को स्वस्थ्य रखने के उपाय बताये । तत्पश्चात योग शिविर में भाग लेने वाले छात्र छात्रओं तथा नगर के वरिष्ठ व्यक्तियों, महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित अन्य कई लोग शामिल रहे। इस अवसर पर ओ़पी़ सिंह, अमित सिंह, डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव, मार्शल स्टालिन ,उमेश पाठक ,अमरेश मौर्या, विजय कुमार यादव, शिवकुमार मौर्या बृजेशसिंह, रवीन्द्र प्रताप सिंह ,आशीष सिंह ,जावेद अहमद ,अशोक सिंघानिया ,धर्मेंद्र रस्तोगी, ओमप्रकाश रस्तोगी तथा बद्री सिंह, आदि लोगो की सहभागिता रही।

No comments: