करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचनापुर गांव में चोरों ने खूब उत्पात मचाया,घर में घुसकर लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ किया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू की।
घटना के सम्बन्ध में दी गई तहरीर में पीड़ित सुशील कुमार सिंह पुत्र स्व धर्मेन्द्र कुमार सिंह द्वारा बताता गया है कि आज रात्रिको 18 जून 2024 को आधी रात्रि के समय मेरे परिवार के लोग दरवाजे, गर्मी में बरामद व छत पर सो रहे थे तभी मौका पाकर पीछे से चोर दरवाजे को खोल दिये व सामने के दरवाजे में लगी कुण्डी खोल दिए तथा कमरे में अलमारी की तिजोरी का ताला तोड़ कर सारा जेवरात चरा लिये जिसमे रखा 2 पीस बृजबाला सोने का, रु.23000 नकदी, 9 जोड़ी पायल, 12 जोडी अंगूठी, 4 हार गले का,7 जोड़ कान का झुमका,4 चैन, 14 जोड़ी बिछिया, 3 चाँदी की करधन, 4 सोने का कंगन,12 पीस चांदी का चुल्ला छोटे बच्चों का, 7 पीस नाक की कील, 2 पीस मंगल सूत्र तथा 4 कारतूस आदि सामानों पर हाथ साफ किया । पीड़ित द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गई है।
No comments:
Post a Comment