करनैलगंज/गोण्डा - अवैध मिट्टी खनन का एक मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक विबियापुर गोसाई के गांव खरसरियन पुरवा निवासी देवनारायण, जिलेदार, मुनेश्वर प्रसाद, दिलीप कुमार, व मानिका प्रसाद, तथा सभी सह खाते दारों ने मिलकर कोतवाली करनैलगंज एसडीएमकर से सामूहिक शिकायत किया है कि ग्राम विविया पुर गोसाई में स्थित गाटा संख्या 249 में सभी सह खाते दारों की निजी ज़मीन है , जिसमें कुछ हिस्से में बाग़ लगी है , उसी में पूर्वजों का दाह संस्कार किया जाता है, उसी ज़मीन पर बुधवार की मध्यरात्रि में चोरी से रामू गोस्वामी, श्यामू, प्रमोद कुमार, व बिहारीलाल पुत्रगण रामदेव निवासी ग्राम चतरु पुर नकार ने पप्पू गोस्वामी निवासी ग्राम काशीपुर के जे0 सी0 बी0 से करीब 50 ट्रॉली अबैध मिट्टी खनन करके पूर्वजों की अंत्येष्टि स्थल को पूरी तरह नष्ट करके वहां की मिट्टी उठाकर अपना घर पटवा लिया जिसकी सूचना खातेदारों द्वारा पुलिस को दी गई।
Jun 20, 2024
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment