एसकेएस कालेज सबलापुर में पौधरोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
बहराइच। बहराइच - सीतापुर हाईवे मार्ग के सबलापुर स्थित डा. सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कॉलेज डायरेक्टर पल्लवी शुक्ला ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। साथ ही सबसे 5-5 पौधे लगाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करने की अपील की और कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पौधों को लगाया जाना और रखरखाव आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं और पर्यावरण बचाने में मदद करते हैं। इसीलिए जीवन के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए पौधौ को लगाना और रखरखावा करना आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधे जरूर लगाने चाहिए। इस मौके पर डा. शैलेन्द्र श्रीवास्तव,डा.संदीप वर्मा,डा.पवन वर्मा, डा.मनीष शुक्ल,नीलेश तिवारी,पीआरओ गौरव पांडे,जगदंबा शुक्ल, महेंद्र शुक्ल समेत अन्य मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment