गोण्डा–सोमवार की रात्रि राजेश शुक्ला पुत्र दुखहरण नि0 तुलसीपुर माधवगंज थाना धानेपुर जनपद गोण्डा द्वारा डायल-112 पर सूचना दी गयी कि मुझे व मेरी बेटी को मेरे भाइयों ने मारा है व मारकर भाग गए हैं। सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगणों द्वारा थाना स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया गया कि राजेश शुक्ला की पुत्री श्वेता उम्र लगभग 21 वर्ष घायलावस्था में फर्श पर पड़ी है व उसके गले पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे । पुलिस टीम द्वारा तत्काल घायल को अस्पताल पहुुंचाया गया जहां पर डाॅक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया था। मृतका के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया गया । फील्ड यूनिट/डाॅग स्क्वायड को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी थी। मृतका के नाना बृजबिहारी मिश्र पुत्र गोकरन नाथ मिश्र नि0 खिरई खिरवा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना धानेपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर थानाध्यक्ष धानेपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे तथा प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस को भी घटना के सफल अनावरण हेतु लगाया गया था । आज दिनांक 12.06.2024 को थाना धानेपुर व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना का अनावरण करते हुए घटना में शामिल 02 आरोपी अभियुक्तों-राजेश शुक्ला पुत्र दुखहरन नाथ शुक्ला, 02. किरन पत्नी राजेश शुक्ला को तुलसीरामपुरवा जाने वाली नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उनके निशानदेही से आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तगण से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण की पुत्री श्वेता (मृतका) की मां का देहांत कई वर्ष पूर्व हो चुका था जिसके उपरांत उसने दूसरी शादी कर ली थी । मृतका अपने पिता व सौतेली मां के साथ रह रही थी । अभियुक्त राजेश शुक्ला अपनी बेटी श्वेता की शादी शिवम शुक्ला पुत्र सुरेश शुक्ला नि0 टण्टनपुरवा उजेहना थाना कौड़िया जनपद गोण्डा से करना चाहता था जो पहले से दहेज मृत्यु के मुकदमे में जेल में है । जिससे श्वेता शादी करने से मना कर रही थी । इसी दौरान राजेश शुक्ला का अपने भाईयों से पैतृक मकान/जमीन के बटवारें को लेकर विवाद होने के कारण उनको फंसाने के उद्देश्य से अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 10/11.06.2024 की रात्रि अपनी पुत्री श्वेता की सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी तथा डायल-112 पर अपने भाईयों को फंसाने के उद्देश्य से झूठी सूचना दी थी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. राजेश शुक्ला (मृतका के पिता) पुत्र दुखहरण नाथ शुक्ला नि0 तुलसीरामपुरवा मौजा माधवगंज थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
02. किरन पत्नी राजेश शुक्ला (मृतका की सौतेली मां) नि0 तुलसीरामपुरवा मौजा माधवगंज थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-174/24, धारा 302,506 भादवि थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
No comments:
Post a Comment