श्रेया सिंह व शिवसर्वस्व मिश्र ने नीट की परीक्षा में हासिल की सफलता
शिक्षामित्र की बेटी व अधिवक्ता के पुत्र रहे नीट परीक्षा में सफल
बहराइच। तहसील महसी के ग्राम कौड़हा के नयापुरवा निवासी शिक्षामित्र की बेटी ने नीट की परीक्षा में अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं। उसकी सफलता से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। तेजवापुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय परसपुर की शिक्षामित्र मीना सिंह के पति संतोष सिंह लखनऊ रोड स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं। उनकी बेटी श्रेया सिंह ने डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल से इंटर की परीक्षा पास की थी। इसके बाद राजस्थान के कोटा में कोचिंग की। पहले प्रयास में उनको सफलता मिली, मगर अपनी रैंक से असंतुष्ट श्रेया ने एक बार फिर से भाग्य आजमाने का निर्णय लिया, जिसका परिवार ने भी समर्थन किया। पिता के संबल के बाद श्रेया ने इस साल परीक्षा दी, जिसमें उनको 685 अंक हासिल हुए। सामान्य वर्ग में उनको 731 रैंक हासिल हुई है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजन को दिया है। उनका कहना है कि चिकित्सक बनकर वह गरीबों की सेवा करेंगी। वहीं नीट परीक्षा में रेहुआ मंसूर निवासी प्रतियोगी छात्र शिवसर्वस्व मिश्र ने 681 अंक हासिल कर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया। ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र के पिता वकील तो मां है आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री है। महसी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर निवासी ग्रामीण पृष्ठभूमि के परिश्रमी प्रतियोगी छात्र शिवसर्वस्व मिश्र पुत्र रामसर्वज्ञ मिश्र (अधिवक्ता) ने दूसरे प्रयास में नीट परीक्षा में पूर्णांक 720 में 681 अंक पाकर क्षेत्र व जिले में नाम रोशन किया है। कोटा के एक इंस्टीट्यूट से आनलाइन तैयारी करने वाले छात्र को यह अभूतपूर्व व सराहनीय सफलता हासिल करने पर पूरे गाँव व महसी क्षेत्र के गाँव-गाँव मे चर्चा बनी हुई है। परिजनों को बधाई का तांता लगा है। प्रतियोगी छात्र ने सफलता का श्रेय माता-पिता, मामा, गुरुजनों को दिया है।
No comments:
Post a Comment