किसानों के दल को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
बहराइच। कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ की अध्यक्षता में 26 जून को अयोध्या में आयोजित मंडलीय खरीफ खाद्यान्न उत्पादकता गोष्ठी में प्रतिभागिता हेतु जनपद से 60 किसानों के दल को मंगलवार कृषि भवन बहराइच से उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिशिर कुमार वर्मा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर उदय शंकर सिंह, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी नानपारा सुधीर कुमार मिश्रा, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए सुधाकर शुक्ला, पंकज कुमार, कुलदीप वर्मा आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में जनपद के किसान संस्थान द्वारा विकसित नई उन्नत तकनीकी की जानकारी प्राप्त कर तथा उसे देखकर सीख सकेंगे एवं उसे अपनाकर अपने आसपास के किसानों को तकनीकी जानकारी प्रदान कर आय में वृद्धि कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment