गोण्डा–वादी राज बहादुर तिवारी पुत्र स्व0 समयदीन तिवारी निवसी खरगूपुर पूरे शंभू थाना को0 देहात जिला गोण्डा ने थाना कोतावली देहात को सूचना दिया की विपक्षी द्वारा कूटरचित अभिलेख तैयार कर धोखाधड़ी करके जमीन को बैनाम करा दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-40/2024, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506, 352 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 24.06.2024 को थाना को0देहात पुलिस द्वारा अभियुक्त 01. राज बहादुर तिवारी पुत्र स्व0 समयदीन तिवारी निवसी खरगूपुर पूरे शंभू थाना को0 देहात जिला गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. देवतादीन पुत्र घिराऊ कोरी निवासी पाण्डेयपुरवा मौजा खरगूपुर थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा ।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-40/2024, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506, 352 भादवि थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 विजय बहादुर यादव
02. उ0नि0 सौरभ सिंह,
03. हे0का0 बंका सिंह
04. हे0का0 चन्द्रकेश भाष्कर
05. हे0का0 करन यादव
No comments:
Post a Comment