गोण्डा–पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गोकशी के अपराध में लिप्त 05 गैंगस्टरों- यूनूस पुत्र चिल्लू उर्फ इरशाद अली, 02. सरदार कुरैशी पुत्र फौजदार, 03. जुमई पुत्र बाबमुनी, 04. चुन्ना उर्फ प्लास्टिक उर्फ जाकिर पुत्र मुसीबत अली उर्फ मूसे, 05. अख्तर आलम पुत्र गुलाम हुसैन द्वारा अपने अपराधिक कृत्यों से अर्जित किये गये रुपयों से बनवाये गए मकानों को धारा 14(1) गिरोह बन्द अधिनियम के अन्तर्गत जिलाधिकारी गोण्डा के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी सदर अवनीश त्रिपाठी एवं प्र0नि0 खरगूपुर मय पुलिस टीम के द्वारा जब्तीकरण की कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियुक्तों के मकानों को जब्त कर सीज किया गया। जब्त किये गये मकानों की कीमत करीब 45,29,829/- रुपये है। इस कार्यवाही से गोकशी/गो तस्करी के अपराध मे लिप्त अपराधियों मे भय का माहौल व्याप्त है। गैंगस्टरों के विरुद्ध उनके द्वारा अपने आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही आगे भी निरन्तर चलती रहेगी। जब्त किये गये वाहनो एवं टीम का विवरण निम्नवत हैः-
जब्त सम्पत्ति का विवरण
01. यूनूस पुत्र चिल्लू उर्फ इरशाद का 66 स्क्वायर मीटर में फैला एक पक्का मकान, कीमती-8,74,163/-
02. सरदार कुरैशी पुत्र फौजदार का 67.24 स्क्वायर मीटर में फैला एक पक्का मकान, कीमती-10,35,496/-
03. जुमई उर्फ प्लास्टिक उर्फ जाकिर पुत्र मुसीबत का 50.70 स्क्वायर मीटर में फैला एक पक्का मकान, कीमती-5,39,277/-
04. चुन्ना उर्फ प्लास्टिक उर्फ जाकिर पुत्र मुसीबत अली उर्फ मूसे का 110.73 स्क्वायर मीटर में फैला एक पक्का मकान, कीमती-14,01,928/-
05. अख्तर आलम पुत्र गुलाम हुसैन का 53.63 स्क्वायर मीटर में फैला एक पक्का मकान, कीमती-6,78,965/-
पंजीकृत अभियोग
01.मु0अ0सं0 144/2023 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर अधिनियम थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
कुर्की करने वाली टीम का विवरण
01. उपजिलाधिकारी सदर अवनीश त्रिपाठी।
02. क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह।
03. प्रभारी निरीक्षक खरगूपुर श्री कमलाकांत त्रिपाठी मय टीम।
No comments:
Post a Comment