रंजिश में युवक द्वारा रिश्तेदार की चाकुओं से गोदकर हत्या
मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट था अधेड़
बहराइच। मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहे अधेड़ की पुरानी रंजिश के चलते युवक ने चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ते हुए पुलिस को सौंप दिया। घटना थाना मटेरा अन्तर्गत अमवा मोलबी के मजरा सुनराई की है। जहां गांव निवासी वसीम खां पुत्र रसूल खा 53 वर्ष सिंचाई विभाग में अमीन के पद पर नौकरी करते थे। गांव के ही इब्राहीम उर्फ गुल्ले से उनकी पुरानी अदावट है। शुक्रवार सुबह पांच बजे वसीम गांव की मस्जिद में नमाज पढ़कर घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में मौजूद इब्राहीम ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर थाना प्रभारी परमानंद तिवारी ने मौके पर पहुंचकर आरोपी इब्राहीम को हिरासत में ले लिया व मौजूद लोगों से पूछतांछ की व शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी रेशमा की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा.पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी इब्राहीम व मृतक वसीम दोनो आपस में रिश्तेदार है। दो साल से दोनों के बीच रंजिश चल रही थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment