गोण्डा–अवधेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव निवासी मो0गरीबीपुरवा कालोनी निकट महीमाता मन्दिर थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा स्थाई पता बसन्तपुर राजा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा द्वारा दिनांक 20.06.2024 को थाना इटियाथोक पर सूचना दिये वह तथा उसका भाई अरूण गोण्डा से अपने गाँव के घर के करीब पहुचे तो देखा की मेरी ही गाँव का रवि वर्मा पुत्र ननकान वर्मा मेरे घर का रोशनदान तोड़कर अन्दर घुसकर घर में रखा चावल व गेहूँ चोरी कर रहा है। उसके द्वारा शोर करने पर गाँव के लोगो के सहयोग से चोर को पकड़ कर उनके कब्जे से चोरी किये हुए 03 बोरी चावल व 03 बोरी गेहूँ बरामद किया गया। तहरीर के आधार पर थाना इटियाथोक में मु0अ0स0- 245/24, धारा 454, 380, 411 भादवि बनाम 01. रवि वर्मा के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. रवि वर्मा पुत्र ननकान वर्मा निवासी ग्राम बसन्तपुर राजा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0स0- 245/24, धारा 454, 380, 411 भादवि थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. 03 बोरी गेहूँ (वजन 36 किलोग्राम)
02. 03 बोरी चावल (वजन 36 किलोग्राम)
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. हे0मो0 दयानाथ मय टीम
No comments:
Post a Comment