Jun 15, 2024

नगवा कला का मामला - गंभीर धाराओं में केश दर्ज


करनैलगंज /गोण्डा - शुक्रवार शाम नगवा कला के बाबूपुरवा गांव में भूमि कब्जाने को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामले मे प्रदीप पुत्र भगौती प्रसाद द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि  जमीन के विवाद को लेकर विपक्षीगण 1. जोखू पुत्र विन्देश्वरी 2. अमन पुत्र जोलू 3. गोविन्द पुत्र झिनई 4. मुकेश पुत्र रमाशंकर 5. संजय पुत्र कल्लू जो मेरे ही गाँव के हैं। उपरोक्त लोग जमीनी विवाद में मेरे भाई घनश्याम को गाली गलौज देने  लगे, घर में घुसकर लाठी,डंडा तथा धारधार हाथियार से मारे पीटे । भाई घनश्याम को बचाने राधेश्याम व कस्तुरी देवी आयी तो उन्हे भी मारे पीटे। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

No comments: