विकास खण्ड हुजूरपुर के बैकुन्ठा का मामला
बहराइच। कोटे की दुकान में धांधली के आरोपों को लेकर ग्रामीणों ने एक बार फिर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चुनाव निरस्त कर पुनः चुनाव कराये जाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि मतदान में अधिक मत प्राप्त होने के बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा धांधली कर अपने आदमी को विजयी घोषित करा दिया गया। मामला तहसील सदर के विकास खण्ड हुजूरपुर के ग्राम पंचायत बैकुन्ठा का है। जहां एक दर्जन ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीते 24 जून को उनके गांव में कोटे की दुकान की चयन प्रक्रिया करायी गई है। चुनाव मैदान में पूनम देवी पत्नी नरायन मैदान में थी। जबकि दूसरे तरफ गांव के प्रधान ने अपने ही खास आदमी मंगल को उम्मीदवार बनाया था। पूनम के पक्ष में 270 मत पड़े थे। जबकि मंगल को 192 मत मिले थे। बावजूद इसके ग्राम प्रधान ने चुनाव में धांधली कर अपने खास आदमी मंगल को विजयी घोषित करा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि चयनित कोटेदार मंगल प्रधान के खास आदमी हैं। वे ग्रामीणों को खाद्यान्न का वितरण सुचारू रूप से नहीं करायेगे। ग्रामीणों ने मांग की है कि चुनाव प्रक्रिया निरस्त कर मजिस्टेªट व पुलिस बल की मौजूदगी में प्राइमरी स्कूल के बजाय किसी अन्य स्थान पर निष्पक्ष रूप से कराया जाये। ताकि ग्रामीणों को न्याय मिल सके। शिकायत सौंपने वालों में राम नरायन, ओंकार सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल है।
No comments:
Post a Comment