चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक, एलईडी व कूलर बरामद
बहराइच। नानपारा पुलिस द्वारा चोरी की एलईडी, कूलर, डीजे मशीन को बरामद कर दो चोरो को गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने बीते 30 जनवरी को स्टेशन रोड नानपारा के पास से दुकान में चोरी किया था। बीते 12 मई को भग्गापुरवा में डेंटल हास्पिटल के सामने स्थित एक एजेंसी से चोरी की घटना को अजाम दिया था। जिसके संबंध में मुअसं. 241/24 धारा 380, 411 व 45/24 धारा 457, 380 व 411 के तहत मामला पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि मामले में वांछित आरोपी मंटू उर्फ राममूरत पुत्र राम बिलास निवासी भज्जापुरवा व मोनू जेलर उर्फ मो.आमिर पुत्र वहीद अहमद निवासी कसाईटोला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो एलईडी टीवी, एक कूलर, एक डीजे मशीन व एक चोरी की बाइक बरामद की गई।
No comments:
Post a Comment